Tuesday, November 15, 2011

धन और गुण


धन से अच्‍छे गुण नहीं मिलते,
धन अच्‍छे गुणों से मिलता है !
-सुकरात
महान दार्शनिक सुकरात के समय में यह कथन उचित रहा होगा .
आज के समय में मेरा मानना है 
धन का सम्बन्ध अच्छे  गुणों से नहीं होता ,
वरन धन आज के समय में 
अधिकतर अवांछनीय तरीकों से कमाया जाता है 
या कहिये धन कमाने का व्यक्ती के गुणों  से कोई सम्बन्ध नहीं होता
अच्छे गुण किसी भी धन से अधिक होते हैं
08-11-2011
1759-27-11-11-25
डा राजेंद्र तेला,"निरंतर

No comments: